पब्लिश्ड Jun 24, 2023 at 8:16 PM IST
‘हमको मिली हैं आज ये घड़ियां नसीब से’ काहिरा में Bollywood गानों से कुछ यूं हुआ PM Modi का स्वागत
PM Modi Welcome in Cairo: प्रधानमंत्री मोदी और भारत की ताकत की गूंज इस समय पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। अमेरिका में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अब पीएम मिस्र पहुंचे हैं। वह राजधानी काहिरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गर्मजोशी के साथ मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही भारतीय प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वह मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक भी करेंगे।