पब्लिश्ड Jul 13, 2024 at 1:32 PM IST
अनंत-राधिका की वेडिंग में झूमा बॉलीवुड, अनिल-माधुरी, रणवीर-प्रियंका समेत इन सितारों ने जमाई महफिल
Anant-Radhika Wedding: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अपनी दुल्हनिया संग नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। कपल ने कल यानि कि 12 जुलाई को एक ग्रैंड वेडिंग में एक-दूजे का हाथ जीवनभर के लिए थाम लिया। इन सबके बीच नए नवेले जोड़े की शादी से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अंबानी फैमिली की रॉयल वेडिंग बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी से सजी। अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, रजनीकांत, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा के साथ निक जोनस समेत तमाम सेलेब्स ने महफिल जमा दी। अब शादी में धूम मचाते सितारों का क्लिप छाया हुआ है।