पब्लिश्ड Jul 6, 2024 at 1:57 PM IST
Anant-Radhika Sangeet Ceremony: मुकेश-नीता ने नाती-पोते संग दी स्पेशल परफॉर्मेंस | VIDEO
Anant-Radhika Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत नाइट को ग्रैंड बनाने में परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अंबानी परिवार ने हर छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखा कि किस तरह से छोटे बेटे की शादी को स्पेशल बनाया जाए। इस बीच मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल अपने नाती-पोते संग स्पेशल परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है। वीडियो में कार चलाते हुए मुकेश-नीता नाती-पोते पर लाड लुटाते दिख रहे हैं।