पब्लिश्ड Jun 14, 2023 at 4:27 PM IST
जयपुर में बेखौफ माफियाओं का Video, मिट्टी खनन को रोकने पहुंची टास्क फोर्स पर बोला हमला, 6 जवान जख्मी हुए
राजस्थान (Rajasthan) में खनन माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं। पुलिस और कानून से बिना डरे ये माफिया जबरदस्त तरीके से अवैध मिट्टी खनन करने में लगे हुए हैं। बात इतनी भर नहीं है, ये बेखौफ माफिया सरकारी अमले से भिड़ने तक को तैयार हैं। अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि माफियाओं को पकड़ने पहुंची टीम को अपनी ही जान बचाना भारी पड़ गया। माफियाओं की तरफ से बरसते पत्थरों से सिर बचाते हुए अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि करीब 6 जवान फिर से इस हमले में घायल हो गए।