'इतनी भीड़ अचानक कहां से आई, बिना प्लानिंग नूंह हिंसा नहीं हो सकती थी', अनिल विज ने उठाए सवाल
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर कई जगहों पर धारा-144 लागू की गई है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रिपब्लिक से बात करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हमने कल ही फरीदाबाद, पलवल गुरुग्राम और झज्जर समेत आसपास के 7 जिलों से फोर्स मौके पर भेज दी थी।
खबर में आगे पढ़ें...
- हरियाणा के गृह मंत्री ने जताई प्लानिंग की आशंका
- 'इतना बड़ी घटना बिना प्लानिंग के संभव नहीं'
- एक महिला अफसर ने बचाई हजारों जान
अनिल विज ने आशंका जताई कि इतनी बड़ी घटना अचानक से नहीं हो सकती है। इसका कोई ना कोई मास्टरमाइंड हो सकता है, लेकिन जल्द किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता। हरियाणा के गृह मंत्री ने बताया कि हमने दूर से फोर्स मंगाने की भी तैयारी कर रखी थी। अगर कहीं दूर से जवानों को लाना पड़ता तो इसके लिए एयर फोर्स से बात की गई थी।
क्या पहले से थी प्लानिंग?
रिपब्लिक भारत से बात करते हुए अनिल विज ने बताया कि 'जिन पुलिस वालों को गोली लगी है, उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी हिंसा अचानक नहीं हो सकती। इतने सारे लोग एक दम से इकट्ठे कैसे हो गए? इतने पत्थर कहां से आ गए? यह सब बिना प्लानिंग के नहीं हो सकता है। मुझे राजनीति में 40 साल का अनुभव है। ऐसी घटना बिना प्लानिंग के नहीं हो सकती।'
उन्होंने कहा कि 'हमारी पहली प्रथमिकता स्थिति को सामान्य करना है। उसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी। किसी को नहीं बख्शा नहीं जाएगा।'
'महिला अफसर ने किया अच्छा काम'
DGP पी.के अग्रवाल खुद मौके पर रहकर पूरी स्थिति का मुआयना कर रहे हैं। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह भी मौके पर हैं। अनिल विज ने बताया कि 'ममता सिंह ने बहुत अच्छा काम किया। जब मंदिर में हजारों लोग बंदी बना लिए गए थे और चारों तरफ से गेर लिया गया था, लोग फंसे हुए थे। तब एडीजीपी ममता सिंह ने खुद टीम को लीड किया और लोगों को सुरक्षित निकाला।'
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में हाईवे निर्माण के दौरान हादसा, ऊंचाई से गिरी मशीन, 17 की मौत, कई घायल