पब्लिश्ड May 31, 2023 at 1:34 PM IST
बदहवास होकर भाग रही थी Sakshi, उसे अंदेशा था कि कातिल Sahil पीछा कर रहा है? हत्या के पहले का CCTV
Sakshi Murder Case : दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके में नाबालिग साक्षी के बेरहम कत्ल पर पूरा देश गुस्से में है। लोगों का खून खौल रहा है। कोई दिलवालों की दिल्ली को धिक्कार रहा है, तो कोई 'जल्लाद' साहिल के लिए फांसी की मांग कर रहा है। तमाम तरह की बातों और सवालों के बीच साक्षी का हत्या से पहले का एक सीसीटीवी (CCTV) सामने आया है।