Download the all-new Republic app:
Published Jun 19, 2023 at 6:18 PM IST

Bhopal में चला हथौड़ा, तोड़ दिया समीर खान का घर; युवक के गले में पट्टा डाल किया था जानवरों जैसा व्यवहार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग एक युवक के गले में पट्टा डाल कर जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे थे। मामले का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के सख्त निर्देशों पर आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने आरोपियों पर एनएसए लगाया है और साथ ही एक आरोपी के घर पर भी हथौड़ा चला दिया है।

भोपाल में युवक को बेरहमी से पीटने और प्रताड़ित करने के मामले में समीर खान नाम का शख्स भी आरोपी है। सोमवार शाम को भोपाल प्रशासन की टीम आरोपी समीर खान के घर पर पहुंची और हथौड़े से पूरे घर को तोड़ना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: गीता प्रेस को शांति पुरस्कार देने पर कांग्रेस का विरोध, मनोज तिवारी बोले- असली चरित्र आया सामने

पीड़ित ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा था। वीडियो में हाथ में बेल्ट लेकर कुछ लोग उसे मारने की धमकी देते भी नजर आए। युवक जमीन पर घुटनों के बल बैठ हुआ था। वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके का बताया गया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता था और मांस खिलाने का दबाव बनाया जाता था। इस घटना के बाद भोपाल में हालात तनावपूर्ण हो गए। इस मामले में एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश जारी किए।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

वीडियो को लेकर पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। डीसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत तमाम धाराओं में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Bhopal: धर्मांतरण के लिए विजय को किया मजबूर, गले में पट्टा बांधकर पीटा, अब आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर

Follow: Google News Icon
×

Share


Live TV