भीम ऑर्मी चीफ चंद्रशेखर पर देवबंद में जानलेवा हमला, क्या बोले SSP?
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर जानलेवा हमला हुआ है। कार में सवार चंद्रशेखर पर हमलावरों ने अंधाधुन फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो हैं। घायल चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले के बाद SSP डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया, “चंद्र शेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी। एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गई। वे ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
गोली लगने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा, “मुझे तो सही तरह से याद नहीं है, लेकिन हमारे साथियों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमले के समय हमारी गाड़ी अकेली ही थी। हमारी गाड़ी में 5 लोग सवार थे।”
इसे भी पढ़ें: एक ने नोचा मुंह, दूसरे ने जड़ा थप्पड़… Kissing, Dancing के बाद Delhi Metro में फाइटिंग का वीडियो वायरल
चंद्रशेखर ने बताया, मेरे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है। मुझे अभी ठीक तरह से याद नहीं है। मुझे थोड़ी घबराहट हुई थी। मैंने सहारनपुर के वरिष्ठ अधिकारी को घटना की जानकारी दी, कि गोली चली है और मुझे दर्द हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: World Cup 2023: तो क्या 3 बार देखने को मिल सकता है भारत-पाक का महामुकाबला? यहां समझें पूरा समीकरण