पब्लिश्ड Sep 7, 2023 at 6:20 PM IST
G-20 से पहले अभेद किला बनी दिल्ली, जल, नभ, थल हर मोर्चे पर सख्त पहरा; देखें Video
ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G-20) देशों की बैठक से पहले दिल्ली अभेद किले में बदल गई है। जमीन से लेकर जल और नभ तक नजर रखी जा रही है। बिना परमिशन के दिल्ली में एक पक्षी भी पर नहीं मार सकता। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस फ्लैग मार्च और गश्त कर रही है। जगह-जगह चौकियां बनाकर जांच की जा रही है। आसमान पर DRDO के काउंटर-ड्रोन सिस्टम नजर बनाए हुए हैं।