पब्लिश्ड Jun 30, 2023 at 10:24 AM IST
Atiq Ahmed की 345 करोड़ की संपत्ति पर 'स्ट्राइक'; अब सरकार का होगा कब्जा
माफिया डॉन रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की संपत्ति पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने जबरदस्त स्ट्राइक (Strike) की है। बीते 6 साल में अतीक की करोड़ों की संपत्ति पर सरकार का खूब हथौड़ा चला है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बीते 6 साल में अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 345 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। अब जानकारी है कि अतीक की इस संपत्ति को सरकारी खजाने में शामिल किया जाएगा।