पब्लिश्ड Oct 1, 2018 at 12:02 PM IST
राइटर्स ने किया खुलासा, भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरित होकर गढ़ा था कैप्टन जैक स्पैरो का दमदार किरदार..
विजय कृष्ण आचार्य के 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ट्रेलर की रिलीज के बाद, कई लोगों ने 'कैरिबियन के समुद्री डाकू' से जैक स्पैरो के साथ आमिर खान के कैरेक्टर की तुलना करना शुरू कर दिया. हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि किसने या कहां से जैक स्पैरो जैसा दमदार कैरेक्टर बनाने के लिए प्रेरित किया?