Published Nov 12, 2024 at 6:58 PM IST
Shah Rukh Khan को जान से मारने की धमकी मामले में एक्शन, पुलिस हिरासत में एक संदिग्ध
शाहरुख खान को बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी उन्हें सीधे तौर पर नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक ब्रांच के पास थ्रेट कॉल आया था। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और संदिग्ध का पता लगाना शुरू किया, जिसके बाद पता चला था कि ये थ्रेट कॉल छत्तीसगढ़ से आ रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौजूद है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।