Published Oct 30, 2024 at 12:00 PM IST
Salman Khan का दुश्मन कौन? फिर से मिली जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सलमान खान को पिछले कई दिनों से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं इसी बीच सलमान खान से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीते शुक्रवार की रात को कथित तौर पर एक कॉल आया था। इस कॉल के माध्यम से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। अब पुलिस ने इस मामले में नोएडा से एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।