Published Oct 22, 2024 at 5:09 PM IST
Salman Khan ने कोई जानवर नहीं मारा, सलीम खान ने धमकी को बताया वसूली
सलीम खान ने कहा Salman Khan ने कोई जानवर नहीं मारा। वहीं उन्होनें बिश्नोई की धमकी को वसूली बताया है। काला हिरण के शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान से बिश्नोई समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है। बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान की तरह से पूजता है। गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई खुद कई बार इस बात का दावा कर चुका है कि काला हिरण खुद उसके सपने में आता है और अपने हत्यारों को सजा देने की मांग करता है। हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे। वहीं अब सलमान खान के पिता सलीम खान का कहना है कि सलमान खान ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है तो माफी किस बात की मांगे?