पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 6:41 PM IST
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान की 5 दिनों बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी
अभिनेता सैफ अली खान को आखिरकार 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर के बांद्रा स्थित घर में चाकूबाजी की भयावह घटना के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह की चिंताएं जताई गई थीं। सैफ अली खान पर गुरुवार की रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी सहित 6 जगहों पर घाव लगे हैं। सबसे खतरनाक चोट रीढ़ की हड्डी में आई है। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा टूटकर फंस गया था। डॉक्टरों की टीम ने 6 घंटे की सर्जरी के बाद उस टुकड़े को निकाला है।