पब्लिश्ड May 16, 2024 at 7:25 PM IST
CAA News: भारतीय नागरिकता मिलते ही Pakistani Hindu Refugees ने किया PM Modi-Amit Shah का धन्यवाद
CAA News: सीएए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद कई पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिली. भारत में कई साल से रह रहे शरणार्थियों के हाथ में बुधवार को जब नागरिकता का प्रमाणपत्र आया तो उनका चेहरा खिल उठा. भारत की नागरिकता को वे एक 'नया जन्म' मान रहे हैं और PM Modi, Amit Shah को धन्यवाद दे रहे हैं.