पब्लिश्ड Aug 5, 2024 at 11:16 PM IST
खाया चिकन, चुराए गद्दे, तकिये और साड़ियां, Sheikh Hasina के Bangladesh छोड़ते ही PM House में Party
Sheikh Hasina Bangladesh: बांग्लादेश में हिंसा के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने कोहराम मचा रखा है और हद तो तब हो गई जब वो लोग पीएम हाउस में घुस कर तोड़-फोड़ करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोलते हुए इमारत में तोड़फोड़ की, चिकन, मछली और सब्ज़ियां लूटी, पलंग पर सोने लगे, बेडरूम में घुसे और बेड पर बैठकर सेल्फी खींचाने लगे, घर की कुर्सी और सोफे लूट ले गए.