Published 15:26 IST, June 18th 2024
Jio का नेटवर्क हुआ डाउन, मोबाइल इंटरनेट से लेकर फाइबर तक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे लोग
रियल-टाइम आउटेज की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector ने 2,437 लोगों की शिकायतें दर्ज की है, जो Jio सेवाओं के साथ कनेक्टिविटी समस्याओं का सामना कर रहे है
- टेक्नोलॉजी
- 1 min read
Jio network Down: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन होने की वजह से देश के सभी हिस्सों में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूजर को मंगलवार को बड़े पैमाने पर नेटवर्क आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे देश भर में हजारों उपयोगकर्ता प्रभावित हुए।
रियल-टाइम आउटेज की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म Downdetector ने 2,437 लोगों की शिकायतें दर्ज कीं हैं, जो अपनी Jio सेवाओं के साथ कनेक्टिविटी समस्याओं का सामना कर रहे थे। लोगों को दोपहर 1:42 बजे के आसपास सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को फोन कॉल करने और इंटरने का इस्तेमाल करने में बहुत मुश्किल हुई। जियो यूजर ने X पर भी पोस्ट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
यूट्यूब-वाट्सऐप नहीं चला पाए यूजर
जियो की सर्विस डाउन होने के दौरान यूजर्स को दिक्कतों का सामना पड़ा। यूजर्स को इस वजह से वाट्सऐप-इंस्टाग्राम, गूगल, स्नैपचैट और यूट्यूब का इस्तेमाल करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा शिकायत मोबाइल यूजर्स की तरफ से देखने को मिली। इसके अलावा जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस के इस्तेमाल में भी दिक्कतें हुई।
Updated 17:03 IST, June 18th 2024