Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:54 IST, January 22nd 2025

Call Drop से मिलेगी निजात, अब सिग्नल नहीं होने पर भी कर सकेंगे कॉल, सरकार ने लॉन्च की ये सर्विस; जानें डिटेल्स

कॉल ड्रॉप की परेशानी से अब आपको निजात मिलने वाली है। दरअसल भारत सरकार ने ICR सर्विस लॉन्च की है। इससे फोन में सिग्नल नहीं होने पर भी कॉल कर सकेंगे।

अब कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगी छुट्टी। | Image: Canva

4G-5G के दौर में भी अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है, तो यह किसी काम का नहीं है। अगर आपके फोन में नेटवर्क ना हो तो ना तो आप किसी को कॉल कर सकते हैं और ना ही नेट का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं। आम भाषा में कहें तो बिना मोबाइल नेटवर्क के आपका फोन डिब्बा है। इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता। हालांकि, अब इस समस्या का समाधान ही आ गया है। दरअसल, भारत सरकार ने इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस लॉन्च किया है।

भारत की दूर संचार विभाग ने 17 जनवरी को आईसीआर लॉन्च की, जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कनेक्ट कर पाएंगे। आपका सिमकार्ड चाहे किसी भी कंपनी का क्यों ना हो, लेकिन ICR की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। इसका मतलब ये है कि अगर आपका Jio का नेटवर्क कहीं काम नहीं कर रहा है तो वहां मौजूद Airtel के नेटवर्क से आपके मोबाइल का नेटवर्क जुड़ जाएगा और आप फोन यूज कर पाएंगे।

BSNL, Airtel और Jio के बीच हुई डील

ICR सर्विस लॉन्च करने के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "इस सर्विस की मदद से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL, Airtel और Jio को फायदा मिलेगा। इस सुविधा के तहत करीब 27,836 साइट के साथ कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। अब तक, DBN-फंडेड टावर केवल उस टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए उपलब्ध थे, जिसने इन्हें स्थापित किया था, जिससे अन्य यूजर्स इन टावरों से कनेक्ट नहीं कर पाते थे।"

धोखाधड़ी वाले फोन कॉल पर लगेगा लगाम

वहीं दूसरी ओर दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को संचार साथी मोबाइल ऐप पेश की। इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन कॉल लॉग से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके साथ दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के लिए दृष्टिकोण और डिजिटल भारत निधि के 4G मोबाइल साइट पर इंट्रा सर्किल रोमिंग’ की शुरुआत की।

संचार साथी APP से मिलेगी मदद

दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया संचार साथी मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है। नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा। ऐप पेश करते हुए सिंधिया ने कहा कि संचार साथी पहल एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करती है जहां प्रत्येक ग्राहक की गोपनीयता तथा सुरक्षा सुरक्षित रहती है।

इसे भी पढ़ें: Sim Card Rule: बिना रिचार्ज के भी आपका सिम कार्ड इतने दिनों तक रहेगा एक्टिव, जानें Jio, Airtel का क्या है नियम

अपडेटेड 19:54 IST, January 22nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: