पब्लिश्ड 21:59 IST, January 18th 2025
Recharge Plan: खुशखबरी! ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले... एक साल वैलिडिटी वाला प्लान सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा
Mobile Recharge Plan: TRAI के नए गाइडलाइंस के अनुसार जल्द ही ऑडियो रिचार्ज का प्लान Jio, एयरटेल, BSNL जैसी तमाम टेलीकॉम कंपनियां शुरू कर रही है।
- टेक्नोलॉजी
- 3 min read
Mobile Recharge Plan: नए साल के मौके पर TRAI टेलीकॉम सुविधाओं में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। बता दें, टोलीकॉम कंपनियां आज के समय में ऐसे ऐसे प्लान लेकर आती है, जिससे यूजर के खर्चे काफी बढ़ जाते हैं। मान कर चलो अगर आपके पास दो सिमकार्ड है, तो उसे चालू रखने के लिए आपको दोनों ही सिम को रिचार्ज कराना पड़ता है। भले ही उस रिचार्ज का पैसा वसूल आप कर पाते हों या नहीं। आपके दोनों नंबरों पर फोन आ सके इसके लिए आपको दोनों ही सिमकार्ड को रिचार्ज कराना पड़ता है, जिसमें आपके सौ-दो सौ या उससे भी ऊपर पैसे खर्च हो जाते हैं। हालांकि, इससे निपटने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को केवल ऑडियो प्लान भी जारी करने का आदेश दिया है। बता दें, फिलहाल में सारी कंपनियां महंगे-मंहगे रिचार्ज प्लान देती है, जिसमें नेट पैक भी होता है। देश में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें फिलाहल के रिचार्ज पैक में मिल रही सुविधाओं की जरूरत नहीं होती है, लेकिन उन्हें सिर्फ फोन पर बात करने के लिए अन्य सुविधाओं का भी भुगतान करना पड़ता है। वहीं डबल सिम यूजर्स को भी TRAI के इस आदेश से बहुत राहत मिलने वाली है।
10 रुपए की शुरुआती टॉप-अप वाउचर
अब जियो, एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन और बीएसएनएल समेत तमाम टेलीकॉम कंपनियों को ऑडियो रिचार्ज का प्लान निकालना होगा। TRAI की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार ऑडियो प्लान के लिए टॉप-अप वाउचर 10 रुपए से शुरू होगा। बता दें, देश में करीब 15 करोड़ यूजर्स ऐसे हैं, जो 2जी यूजर्स है, जिन्हें किसी को कॉल करने के लिए फोन का इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में TRAI के इस आदेश से ये बड़ा फायदा मिलने वाला है।
TRAI ने STV की वैलिडिटी 90 से बढ़ाकर 365 दिन किया
इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी को बढ़ाने का ऐलान किया है। बता दें, पहले एसटीली 90 दिनों के लिए हुआ करता था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 365 दिन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार ने नए सिम कार्ड जारी करने को लेकर सभी कंपनियों को नए निर्देश जारी कर दिए हैं।
नए सिम कार्ड को लेकर PMO ने जारी किए नियम
पहले केवल पहचान पत्र दिखाकर लोग नया सिम कार्ड खरीद लिया करते थे, लेकिन अब नया सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको मोदी सरकार के नए नियम को फॉलो करना होगा। PMO की ओर से टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को बेहद जरूरी निर्देश जारी किया गया है। उस निर्देश के अनुसार अब आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। पहले आप सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर लिया करते थे। लेकिन अब आपको अगर नया सिमकार्ड चाहिए तो इसके लिए लिए आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से क्या होगा फायदा?
बता दें, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से फर्जी सिम लेकर अपराध को अंजाम देने वाले लोगों पर लगाम लगेगा। अब बायोमेट्रिक के जरिए सही पहचान वाले लोग ही सिम निकाल सकेंगे, ना कि कोई और, जैसा कि आधार कार्ड के साथ पहले हुआ करता था। इसकी वजह से गैरकानूनी और साइबर अपराध के मामले ज्यादा देखने को मिलते थे, और अपराधी को पकड़ना मुश्किल होता था।
अपडेटेड 21:59 IST, January 18th 2025