Download the all-new Republic app:

Published 16:37 IST, October 5th 2023

iPhone 15 सीरीज भारत में हुए असेंबल तो बौखलाया चीन, भारत के खिलाफ रच रहा ये साजिश

आईफोन 15 के प्रो वर्जन में लोग लगातार हीटिंग की समस्या आने का दावा कर रहे हैं, जो भारत में नहीं बन रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
मेड इन इंडिया आईफोन 15 पर चीन का प्रोपगैंडा/ PC: Apple | Image: self
Advertisement

Made in India iPhone 15: मेड इन इंडिया आइफोन 15 पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं। पहली बार ग्लोबल सेल के साथ भारत में बने आईफोन 15 की ब्रिकी शुरू हुई थी। लेकिन लगता है कि दुनियाभर में भारत में बने आईफोन 15 बिकने से चीन को काफी समस्या हो रही है। तब ही तो वो मेड इन इंडिया आईफोन 15 के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहा है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • मेड इन इंडिया iPhone 15 से बढ़ी चीन की परेशानी
  • भारत में बने फोन के खिलाफ चला रहा प्रोपगैंडा 
  • लेकिन नहीं चल पा रही कोई चाल

दरअसल, भारत में बने आईफोन 15 को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चीन की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारत में बने आईफोन 15 खराब हैं और इसमें हीटिंग इश्यू समेत कई समस्याएं हैं। 

Advertisement

भारत में बने फोन में कमियों का कर रहा दावा

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर चीन के द्वारा भारत में बने आईफोन 15 के खिलाफ ये प्रोपगैंडा चलाया जा रहा है। इस पर बड़ी संख्या में ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि मेड इन इंडिया iPhone 15 की क्वॉलिटी खराब है। साथ ही उसमें हीटिंग की समस्या भी आ रही है। 

केवल इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट में तो ये तक दावा किया जा रहा है कि मेड इन इंडिया आईफोन 15 और iPhone 15 Plus मॉडल को यूरोप और अमेरिका में बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Advertisement

यूं खुल रही चीन के दावे की पोल

चीन द्वारा किए जा रहे ये दावे पूरी तरह से फर्जी है, जिसकी पोल एक्स (ट्विटर) पर यूजर्स खोलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, आईफोन 15 के प्रो वर्जन में लोग लगातार हीटिंग की समस्या आने का दावा कर रहे हैं। iPhone 15 और iPhone Plus को लेकर इस तरह की शिकायतें सुनने को नहीं मिल रही। 

यहां गौर करने वाली बात ये है कि भारत में आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को ही बनाया गया जा रहा है और इसमें हीटिंग की समस्या नहीं है। जबकि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स तो चीन में ही बन रहे हैं, जिसमें हीटिंग की दिक्कतों का लोग सामना कर रहे हैं। 

Advertisement

इस वजह से परेशान है चीन

इसके पीछे तो असल वजह चीन की बौखलाहट नजर आती है। भारत में आईफोन 15 बनने से चीन को काफी समस्याएं हो रही है, क्योंकि भारत उसे इसमें टक्कर देने लगा है। असल में चीन को कारोबारी लिहाज से नुकसान का डर सताने लगा है।

यह भी पढ़ें: Apple प्रेमियों के लिए खुशखबरी! IPhone 15 में ओवरहीटिंग का इश्यू हो गया सॉल्व, जानिए आपको करना क्या है?

Advertisement

16:36 IST, October 5th 2023