Published 10:43 IST, September 20th 2024
घंटों लाइन की झंझट खत्म, अब 10 मिनट में लीजिए iPhone 16 की डिलीवरी; यहां करें ऑर्डर
आईफोन 16 सीरीज की सेल आज से शुरू हो गई> घर बैठे केवल 10 मिनट के अंदर ही आप आईफोन 16 की डिलीवरी पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको ऑर्डर कैसे करना होगा...?
Advertisement
iPhone 16 Series: आईफोन के दीवानों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आज, यानी 20 सितंबर से आईफोन की नई सीरीज iPhone 16 की सेल शुरू हो गई है। ब्रिकी शुरू होते ही आईफोन के दीवाने इसे खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। मुंबई और दिल्ली के एप्पल स्टोर में आईफोन 16 सीरीज खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं।
अगर आपको घंटों लाइन में लगे बिना केवल 10 मिनट में आईफोन 16 सीरीज खरीदना चाहते हैं, तो इसका बेस्ट तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। घर बैठे केवल 10 मिनट के अंदर ही आप आईफोन 16 की डिलीवरी पा सकते हैं।
Advertisement
ऐसे होगी 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी
आजकल खाने से लेकर हर छोटी बड़ी चीज की डिलीवरी ऑनलाइन हो जाती हैं। कई ऐसी कंपनियां हैं, जो महज 10 मिनट के अंदर कोई भी सामान घर तक पहुंचा देती हैं। क्विक कॉमर्स सेगमेंट में काम कर रही ई-कॉमर्स कंपनियां आईफोन 16 सीरीज की डिलीवरी भी कर रही हैं और वो भी बस 10 मिनट में।
आप बिग बास्केट और ब्लिंकिट से 10 मिनट में आईफोन 16 खरीद सकते हैं। जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट और टाटा समूह की बिग बास्केट देश के कई प्रमुख शहरों में घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी कर रही है।
Advertisement
ब्लिकिंट और बिग बॉस्केट घर पहुंचा रहे आईफोन 16
दिल्ली-NCR, मुंबई और बेंगलुरु में बिग बास्केट ने आज (20 सितंबर) से इसकी शुरुआत कर दी है। कंपनी ने इसके लिए टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा के साथ पार्टनरशिप की है।
इसी तरह ब्लिंकिट पर भी ऑर्डर कर महज 10 मिनट में आप अपना आईफोन पा सकते हैं। कंपनी की ये सुविधा दिल्ली-NCR, मुंबई और बेंगलुरु के ग्राहकों के लिए है। साथ ही ब्लिकिंट आईफोन 16 खरीदने पर कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर छूट और EMI का ऑप्शन भी दे रहा है।
Advertisement
यानी आईफोन 16 खरीदने के लिए अब लंबी-लंबी लाइनों में घंटों तक लगने का झंझट ही खत्म हो गया। बड़ी ही आसानी से आप इसे अपने घर बैठे पा सकते हैं और वो भी केवल 10 मिनट में।
क्या है iPhone 16 सीरीज की कीमत?
iPhone 16 सीरीज की बात करें तो कंपनी ने इसे 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया है। सीरीज के तहत 4 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल है। 13 सितंबर से स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग और अब 20 सितंबर से इसकी सेल शुरू हो चुकी है।
Advertisement
बात कीमत की करें तो भारत में आईफोन 16 आपको 79,900 रुपये में मिल जाएगा। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 89,000 रुपये है। बात प्रो मॉडल की करें तो iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की 1,44,900 रुपये है।
10:43 IST, September 20th 2024