Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:41 IST, March 17th 2024

WPL 2024: IPL से पहले RCB का बड़ा धमाका, जीता WPL खिताब; फाइनल में दिल्ली को चटाई धूल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL से पहले बड़ा धमाका किया है। स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB ने महिला प्रीमियर लीग यानि WPL खिताब जीत लिया है।

Reported by: DINESH BEDI
RCB ने जीता WPL 2024 खिताब | Image: WPL

RCB Wins WPL 2024 Title after beat Delhi Capitals: IPL का रोमांच शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं। 22 मार्च को दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय T20 लीग का आगाज होगा, लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़ा धमाका किया है। IPL से पहले RCB ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) खिताब जीता है। 

स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB ने रविवार, 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए WPL 2024 फाइनल में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से धूल चटाई है और खिताब अपने नाम किया है। RCB का ये पहला WPL खिताब है।

लो स्कोरिंग मैच में हुई कांटे की टक्कर

दिल्ली कैपिटल्सल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका ये फैसला खराब साबित हुआ। दिल्ली के बल्लेबाज RCB के स्पिनरों के जाल में फंस गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में RCB ने धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। कप्तान स्मृति मंधाना ने सोफी डिवाइन के साथ 49 रन का साझेदारी की, जो जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। RCB ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

ये भी पढ़ें- IPL से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, फर्स्ट हाफ में नहीं मिलेंगी इस गेंदबाज की सेवा

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 22:43 IST, March 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.