Published 17:56 IST, March 16th 2024
मैं हूं ना... कौन हैं RCB की शोभना आशा? जिसने कप्तान से कहा- मैं जीताऊंगी मैच और फिर...
आरसीबी और मुंबई इंडिंयस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने 5 रनों से जीत हासिल की। कप्तान ने आखिरी ओवर के लिए शोभना आशा के हाथ में गेंद थमाई।
Advertisement
WPL 2024: डब्लूपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत छीनते हुए 5 रनों से हरा दिया। एक वक्त को ऐसा लग रहा था कि ये मैच मुंबई इंडियंस के पाले में है। लेकिन आरसीबी की टीम ने आखिर के कुछ ओवरों में मैच का रुख पलट कर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 135 रनों का टारगेट दिया। लेकिन मुंबई की टीम इस छोटे टारगेट को भी चेज नही कर पाई। आरसीबी की ओर से आखिरी ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने गेंद को शोभना आशा (Shobhna Asha) को दिया और इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत ने जीत से पहले आरसीबी की जीत पक्की कर दी।
Advertisement
आखिरी ओवर में शोभना आशा ने की गेंदबाजी
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि 19वें ओवर में आरसीबी की कप्तान एक ऐसे गेंदबाज को ढूंढ रही थी जो हार हाल में ये मैच आरसीबी की झोली में लाए। ऐसे में कप्तान स्मृति पूरी उम्मीद के साथ शोभना आशा के पास गई और पूछा कि क्या आर आखिरी ओवर में गेंदबाजी करेंगी ? इसके बाद शोभना आशा ने जो जवाब दिया उसने कप्तान का दिल जीत लिया।
आशा के जवाब मे जीता कप्तान का दिल
शोभना आशा को अपनी गेंदबाजी पर पूरा विश्वास था, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, आप टारगेट की चिंता मत कीजिए मैं टारगेट को जानती हूं और हर हाल में जीत दिलाऊंगी।' आखिरी दो ओवर में मुंबई इंडियंस को मात्र 16 रनों की दरकार थी। मगर आरसीबी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे टीम 10 ही रन बना पाई और स्मृति मंधाना की टीम ने पहली बार फाइनल का टिकट कटाया।
Advertisement
आशा शोभना को स्मृति मंधाना ने पारी का आखिरी ओवर डालने का मौका दिया था। इस लेग स्पिनर को 6 गेंदों पर 12 रन डिफेंड करने थे। आशा ने खुद को शांत रखते हुए अच्छे टप्पे पर गेंदबाजी की और ओवर से मात्र 6 रन खर्च कर आरसीबी को जीत दिलाई। इस दौरान उन्हें एक विकेट भी मिला।
यह भी पढ़ें- RCB की लेडी 'विराट कोहली' को फाइनल से पहले TATA ने दिया खास तोहफा, कुछ दिनों पहले किया था नुकसान - Republic Bharat
Advertisement
17:26 IST, March 16th 2024