Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:36 IST, June 22nd 2024

Paris Olympics से पहले एंडी मरे पीठ की चोट से निपटने के लिए लेंगे सर्जरी का सहारा

पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे विंबलडन या पेरिस ओलंपिक में खेलने की कोशिश के बारे में कोई फैसला लेने से पहले पीठ की चोट से निपटने के लिए सर्जरी करवायेंगे।

Andy Murray celebrates winning a game against Tomas Machac in their men's third round match at the Miami Open tennis tournament in Miami Gardens, Fla. | Image: AP

Paris Olympics: पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे विंबलडन या पेरिस ओलंपिक में खेलने की कोशिश के बारे में कोई फैसला लेने से पहले पीठ की चोट से निपटने के लिए शनिवार को सर्जरी करवायेंगे। सैंतीस साल के मरे ने पीठ दर्द के कारण बुधवार को क्वींस क्लब में अपने दूसरे दौर के मैच को बीच में ही छोड़ दिया था, तब वह जॉर्डन थॉम्पसन से 1-4 से पीछे चल रहे थे।

ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने मुकाबले के शुरू होने से पहले ही अपने दाहिने पैर में परेशानी की शिकायत की थी। मरे पिछले कई साल से लगातार अलग-अलग चोट का सामना कर रहे हैं।  दो बार के विम्बलडन विजेता मरे ने इस साल के अंत में संन्यास लेने का संकेत दिया है।

उनकी प्रबंधन टीम ने पुष्टि की कि शनिवार को उनकी सर्जरी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गयी। ऑल इंग्लैंड क्लब (विम्बलडन) में पहले दौर का खेल एक जुलाई से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- भारतीय तीरंदाजी टीम ने विश्व कप में लगायी स्वर्ण पदकों की हैट्रिक | Republic Bharat

Updated 21:36 IST, June 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.