Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:23 IST, September 8th 2024

स्कोरिंग प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग का बड़ा ऐलान, आधुनिक तकनीक की होगी एंट्री

विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वैन डर वोर्स्ट ने स्कोरिंग प्रणाली को अधिक उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: BFI

विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वैन डर वोर्स्ट ने स्कोरिंग प्रणाली को अधिक उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग करके खेल को बदलने का दृढ़ संकल्प किया है।

उन्होंने कहा कि एक बार जब अलग हुई संस्था को आईओसी से आधिकारिक मान्यता मिल जाती है तो वह खेल की स्कोरिंग प्रणाली में बदलाव ला देंगे।

मुक्केबाजी में वर्तमान स्कोरिंग प्रणाली व्यक्तिपरक, पेचीदा और विवादास्पद है। इससे कई मुक्केबाज संदिग्ध फैसलों से ठगा हुआ महसूस करते हैं। हालांकि दशक भर में कई बदलाव हुए हैं लेकिन स्कोरिंग प्रणाली अब भी पारदर्शी नहीं हुई है।

हालिया विवाद पेरिस ओलंपिक में तब पैदा हुआ जब भारत के निशांत देव पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि वह मुकाबले में दबदबा बनाये थे जिससे बहस और आक्रोश फैल गया।

वैन डर ने रविवार को यहां एशियाई ओलंपिक परिषद की 44वीं आम सभा के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘हम अब एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर फैसले को अधिक पारदर्शी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ही दिलचस्प परियोजनाएं हैं जो पहले ही शुरू हो चुकी हैं। हमें फिर से कुछ भरोसा बनाना होगा। मैं मानता हूं कि भरोसे की कमी है। लेकिन हम इसे बनाने के लिए आधुनिक तकनीक पर काम कर रहे हैं। ’’

वह पिछले नवंबर में विश्व मुक्केबाजी प्रमुख चुने गए। उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक वह सब व्यवस्थित कर लेंगे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा आधिकारिक मुक्केबाजी विश्व संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त कर लेंगे।

आईओसी ने पिछले साल ‘‘वित्तीय पारदर्शिता और शासन’’ के कारण अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) की ओलंपिक मान्यता छीन ली थी।

ये भी पढ़ें- 'खा ले मां कसम...', बीच मैदान ऋषभ पंत और कुलदीप यादव की ये बातें सुन नहीं रुकेगी हंसी, VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 21:23 IST, September 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: