Download the all-new Republic app:

Published 00:18 IST, August 22nd 2024

ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट की 'बल्ले-बल्ले', ब्रांड वेल्यू में जबरदस्त उछाल; एक डील की लेंगी इतनी रकम

पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाइ हुईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
विनेश फोगाट की ब्रांड वेल्यू में जबरदस्त उछाल | Image: PTI
Advertisement

Vinesh Phogat: खेल खिलाड़ी को कब पहुंचा दे, ये कोई नहीं बता सकता। अक्सर आपने सुना होगा कि जीत खिलाड़ी को नाम और शोहरत दिलाती है, लेकिन पेरिस ओलंपिक में एक भारतीय खिलाड़ी के साथ इससे उलटा हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की, जो पेरिस (Paris) से खाली हाथ लौटने के बाद भी मालामाल हो गईं हैं। 

दरअसल इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की ओर से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को उनकी 50 किग्रा कैटेगिरी में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया था। ये तब हुआ था, जब विनेश (Vinesh) गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर थीं। IOC ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों का हवाला देते हुए विनेश (Vinesh) को फाइनल वाले दिन सुबह अयोग्य करार दिया था, हालांकि विनेश (Vinesh) ने इस फैसले के खिलाफ खेलों की अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में अपील दायर की थी। 

Advertisement

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने वजन घटाने के लिए न जाने क्या-क्या नहीं किया था। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और उनके कोच के बयान के मुताबिक विनेश (Vinesh) ने फाइनल से पहले पूरी रात पसीना बहाया था। उन्होंने अपने नाखून और बाल काट दिए थे। यहां तक कि विनेश ने अपना खून भी निकाला था। इतना सब कुछ होने के बाद विनेश (Vinesh) से देशवासियों की भावनाएं जुड़ गईं थीं। पूरा देश उनके सपोर्ट में खड़ा हो गया था। हर कोई उन्हें दिलासा दे रहा था कि मेडल नहीं हुआ तो क्या हुआ वो हमारी चैंपियन हैं। विनेश इस पूरे प्रकरण के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। वहीं अब शोहरत भी उनके कदम चूम रही है। उनकी ब्रांड वेल्यू सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। 

विनेश की ब्रांड वेल्यू में बेतहाशा वृद्धि

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट की ब्रांड वेल्यू में बेतहाशा वृद्धि हुई है। भले ही विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी मार्केट वेल्यू काफी बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार विनेश की एंडोर्समेंट फीस में जबदरस्त वृद्धि हुई है। उनकी ब्रांड वेल्यू में जबरदस्त उछाल आया है। जहां पहले वो प्रति एंडोर्समेंट डील के लिए लगभग 25 लाख रुपए लेती थीं, वहीं अब विनेश एक ब्रांड के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच चार्ज करती हैं, जो साफ दर्शाता ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बावजूद उनका दबदबा कितना बढ़ गया है।

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं निशानेबाज मनु भाकर की ब्रांड वेल्यू भी बढ़ गई है। गोल्ड मेडल जीतने में विफल रहने के बावजूद नीरज चोपड़ा का ब्रांड मूल्य आसमान छू गया है, जिसमें 30 से 40% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जो अब 40 मिलियन अमरीकी डालर यानि लगभग 330 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। एक प्राइवेट कंपनी के साथ 1.5 करोड़ रुपए की प्रभावशाली एंडोर्समेंट डील हासिल करने के साथ ही मनु भाकर की मार्केट में एंडोर्समेंट डिमांड बढ़ गई है। वो अपने शानदार ओलंपिक अभियान से पहले प्रति डील लगभग 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं, लेकिन अब ये आंकड़ा छह गुना बढ़ गया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रोहित के लिए नहीं थी सीट, श्रेयस अय्यर ने कप्तान को खड़े देख किया कुछ ऐसा कि जीत लिया दिल; VIDEO

00:11 IST, August 22nd 2024