Published 08:34 IST, November 10th 2024
बिहार में कीट पतंगों से बचने के लिए हॉकी इंडिया ने निकाली तरकीब, मैचों को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
बिहार के राजगीर में खेली जाने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में कीट पतंगों से बचने के लिए हॉकी इंडिया ने शानदार तरकीब निकाली है।
Advertisement
Hockey News: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच अब फ्लडलाइट में कीट पतंगों के झुंड से संभावित व्यवधान से बचने के लिए शाम की बजाय दोपहर में खेले जाएंगे। एशियाई हॉकी महासंघ और मेजबान हॉकी इंडिया ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब दिन का पहला मैच 12.15 पर, दूसरा 2.30 और आखिरी 4.45 पर खेला जाएगा। पहले ये मैच क्रमश: दोपहर 3 बजे, शाम सवा पांच और 7.30 बजे से होने थे।
Advertisement
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने एक बयान में कहा-
हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा है। हॉकी नए स्थान पर खेला जा रहा है और हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयोजन बेहतरीन हो। टीमों के लिए ही नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के लिए भी यादगार अनुभव हो जो इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
Advertisement
टूर्नामेंट की आयोजन समिति से सलाह मशवरा करने और टीमों के फीडबैक के बाद ये फैसला लिया गया। राजगीर में स्टेडियम धान के खेतों से घिरा है, जहां साल में इस समय बड़ी संख्या में कीट पतंगे आते हैं। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रहे हैं । नवंबर 11 से 20 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
ये भी पढ़ें- IND v AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 2 सरप्राइज एंट्री
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
08:34 IST, November 10th 2024