पब्लिश्ड 14:06 IST, January 3rd 2025
Sania Mirza: प्यार किसी और से लेकिन फेवरेट भारत का ये क्रिकेटर, जब सानिया के जवाब से शोएब मलिक के कलेजे पर लोटने लगा सांप...
Sania Mirza: सानिया मिर्जा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम रिवील कर रही हैं। वो नाम शोएब मलिक नहीं था।
- खेल
- 2 min read
Sania Mirza: सानिया मिर्जा भले ही टेनिस से संन्यास ले चुकी हैं लेकिन आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। इन दिनों उनका एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम रिवील कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये बयान तब का है जब सानिया का तलाक नहीं हुआ था।
सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। कपल साथ में दुबई रहता था। हालांकि, शादी के लगभग 13 साल बाद दोनों के रास्ते हमेशा के लिए जुदा हो गए हैं। इस बीच, उनका 2017 का एक सोशल मीडिया पोस्ट फिर से चर्चा में आ गया है जिसमें वो फैंस के सवालों का जवाब देती नजर आईं।
सानिया मिर्जा ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम
दरअसल, पूर्व टेनिस स्टार ने 2017 में अपने एक्स हैंडल पर फैंस के साथ क्वेश्चन-आंसर सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान, एक फैन ने सानिया से पूछा कि शोएब मलिक के अलावा उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है। तब उन्होंने जवाब दिया- सचिन तेंदुलकर।
भारतीय फैंस सानिया मिर्जा का ये जवाब देखकर खुशी के मारे फूले नहीं समाए थे। वहीं, बात करें पाकिस्तानी फैंस की तो शायद उन्हें ये जवाब कुछ खास पसंद नहीं आया। किसी ने लिखा कि ‘वो शोएब मलिक के अलावा किसी और का नाम कैसे ले सकती हैं’ तो दूसरा कमेंट करता है- ‘प्लीज, किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम लीजिए ना’।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का क्यों हुआ तलाक?
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें लंबे समय से उड़ती रही हैं। हालांकि, दोनों में से कभी किसी ने इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया। फिर जब पिछले साल जनवरी में मलिक ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर कीं, तब जाकर इस बात की पुष्टि हो पाई कि वो सानिया से अलग हो चुके हैं।
सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी ने ही पाकिस्तानी क्रिकेटर से खुला लिया है। परिवार ने भले ही इसके पीछे की वजह ना बताई हो लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि शोएब के ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स’ से तंग आकर टेनिस स्टार ने ये बड़ा कदम उठाया था।
अपडेटेड 14:06 IST, January 3rd 2025