Published 13:57 IST, November 15th 2024

दक्षिण कोरिया ने कुवैत को विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में हराया

सोन हियुंग मिन ने अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा जिसकी मदद से दक्षिण कोरिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले में कुवैत को 3-1 से मात दी।

Follow: Google News Icon
  • share
South Korea’s Son Heung-min | Image: AP Photo/Lee Jin-man
Advertisement

सोन हियुंग मिन ने अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा जिसकी मदद से दक्षिण कोरिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले में कुवैत को 3 . 1 से मात दी । टोटेनहम के फॉरवर्ड मिन ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा ।

दक्षिण कोरिया ने एशिया के विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप बी में लगातार चौथी जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया । दक्षिण कोरिया के लिये पहला गोल ओ सि हुन ने किया था । कुवैत के लिये मोहम्मद दाहम ने गोल किया लेकिन कोरिया के बाए जुन हो ने तीसरा गोल दागकर जीत पर मुहर लगा दी ।

Advertisement

जोर्डन दूसरे और ईराक तीसरे स्थान पर है । वहीं ओमान उनके बाद है जिसने फलस्तीन को एक गोल से हराया । ग्रुप ए में लाओस में ईरान ने उत्तर कोरिया को 3 . 2 से हराकर 13 अंक हासिल कर लिये । उजबेकिस्तान उससे तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है जिसे कतर ने 2 . 3 से हराया ।

ग्रुप सी में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और सउदी अरब ने गोलरहित ड्रॉ खेला । इस ग्रुप में जापान शीर्ष पर है । हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 2026 विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी ।

Advertisement

13:57 IST, November 15th 2024