Published 14:54 IST, October 25th 2024

कोच्च स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे जिसमें 8000 से अधिक धावक भाग लेंगे । स्पर्धा में तीन वर्ग फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर) और फन रन (पांच किलोमीटर) होंगे । फुल मैराथन के लिये 600 प्रविष्टियां मिली हैं ।

Follow: Google News Icon
  • share
Sachin Tendulkar to flag off Koch Spice Coast Marathon | Image: ap
Advertisement

sachin tendulkar to flag off koch spice coast marathon: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे जिसमें 8000 से अधिक धावक भाग लेंगे । स्पर्धा में तीन वर्ग फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर) और फन रन (पांच किलोमीटर) होंगे ।

फुल मैराथन के लिये 600 प्रविष्टियां मिली हैं ।

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन की मेरे दिल में खास जगह है । मैने हमेशा से भारत के खेल राष्ट्र बनने का सपना देखा है जिसमें युवा और बुजु्र्ग खेलकूद में बढ चढकर हिस्सा लें और इस तरह के आयोजन की सफलता इसी की बानगी देती है।’’

 

Advertisement

14:54 IST, October 25th 2024