Published 14:29 IST, November 18th 2024

Rafael Nadal: डेविस कप के जरिये विदाई की तैयारी में जुटे राफेल नडाल

स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल मंगलवार से यहां घरेलू दर्शकों के सामने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के जरिये टेनिस से विदा लेने की तैयारी में हैं

Follow: Google News Icon
  • share
Rafael Nadal during a tennis match | Image: AP
Advertisement

स्पेन के महान खिलाड़ी रफेल नडाल मंगलवार से यहां घरेलू दर्शकों के सामने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के जरिये टेनिस से विदा लेने की तैयारी में हैं । 38 वर्ष के नडाल 20 साल से अधिक समय से खेल रहे हैं और टेनिस के ‘बिग थ्री’ में से रिटायर होने जा रहे दूसरे खिलाड़ी हैं । रोजर फेडरर ने 2022 में खेल से विदा ली थी जबकि नोवाक जोकोविच अभी खेल रहे हैं ।

पिछले सप्ताह से मालागा में लगातार अभ्यास कर रहे नडाल ने कहा ,‘‘ यह कठिन फैसला है जिसे लेने में मुझे समय लगा । लेकिन जीवन में जो शुरू हुआ है, वह खत्म होना ही है । मुझे लगता है कि यह विदा लेने का सही समय है । मेरा कैरियर इतना लंबा और सफल रहा जितना मैने सोचा भी नहीं था ।’’

Advertisement

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नडाल का आखिरी मैच कब होगा क्योंकि डेविस कप टीम स्पर्धा है और अभी तय नहीं है कि आगे के नतीजे क्या होते हैं । स्पेन को मंगलवार को नीदरलैंड से खेलना है जिसमें जीतने पर कनाडा या जर्मनी से शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलना होगा । एकल में दो और युगल में एक मैच होना है । अभी पता नहीं है कि नडाल एकल खेलेंगे, युगल या दोनों या एक भी नहीं । नडाल के साथ स्पेन की टीम में चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्काराज, रॉबर्टो बतिस्ता एगुट , पेड्रो मार्तिनेज और मार्शेल ग्रानोलेर्स हैं ।

इसे भी पढ़ें: 'जंगल का राजा कमजोर...' विराट कोहली पर किसने किया इतना बड़ा प्रहार? अब ऑस्ट्रेलिया में इज्जत की लड़ाई

Advertisement


 

14:18 IST, November 18th 2024