Published 14:22 IST, November 17th 2024
डेविस कप में एकल मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं राफेल नडाल
राफेल नडाल ने कहा कि अगर मैं खुद को एकल में जीतने के लिए तैयार नहीं देखता तो मैं पहला व्यक्ति रहूंगा जो खेलना नहीं चाहेगा।
Advertisement
रफेल नडाल को अगर लगता है कि वह स्पेन में अपने विदाई टूर्नामेंट में टीम को सफलता दिलाने में सक्षम नहीं हैं तो वह मलागा में डेविस कप फाइनल में एकल मुकाबलों से बाहर रहने को तैयार हैं। बाइस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल डेविस कप के बाद संन्यास ले रहे हैं। टूर पर 20 साल के अपने करियर के अंतिम पड़ाव में नडाल चोटों से परेशान रहे।
स्पेन के 38 वर्षीय नडाल ने शनिवार को स्पेनिश टेनिस महासंघ द्वारा प्रकाशित साक्षात्कार में मालागा से कहा, ‘‘मैं जितनी संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश करूंगा ताकि मैं खेलने के लिए उपलब्ध रह सकूं क्योंकि मैं किसी भी तरह से मदद करना चाहता हूं, चाहे मैं खेलूं या नहीं खेलूं।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि मैं ट्रेनिंग में कैसा महसूस कर रहा हूं। अगर मैं खुद को एकल में जीतने के लिए तैयार नहीं देखता तो मैं पहला व्यक्ति रहूंगा जो खेलना नहीं चाहेगा।’’
वर्ष 2024 में नडाल का एकल में जीत-हार का रिकॉर्ड 12-7 है। उनकी आखिरी आधिकारिक प्रतियोगिता अगस्त में पेरिस ओलंपिक थी जिसमें वह अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और अंततः स्वर्ण पदक जीतने वाले नोवाक जोकोविच से दूसरे दौर में हार गए थे। वह कार्लोस अल्काराज के साथ युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। पिछले महीने उन्होंने सऊदी अरब में दो प्रदर्शनी मैच खेले।
Advertisement
नडाल ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही (स्पेन के कप्तान डेविड फेरर को) कई मौकों पर कहा है कि वे इस तथ्य के आधार पर कोई निर्णय नहीं लें कि यह पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में मेरा आखिरी सप्ताह है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम सबसे पहले आती है और उसे मेरे कारण होने वाली किसी भी हाइप से जरा भी प्रभावित नहीं होना चाहिए। उसे वही करना है जो टीम के लिए सबसे अच्छा है और मैं यही चाहता हूं।’’
स्पेन मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा और अगर वह जीत जाता है तो शुक्रवार को कनाडा या जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
Advertisement
14:22 IST, November 17th 2024