Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:43 IST, August 30th 2024

पूजा सिंह नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची

पूजा सिंह विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में महिलाओं की ऊंची कूद के क्वालिफिकेशन दौर में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ नौवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं।

Pooja Singh | Image: X/@afiindia

भारत की पूजा सिंह ने यहां चल रही विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में महिलाओं की ऊंची कूद के क्वालिफिकेशन दौर में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ नौवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

हरियाणा के फतेहबाद जिले की रहने वाले 17 वर्षीय खिलाड़ी ने 1.83 मीटर की ऊंचाई पार करके गुरुवार देर रात क्वालीफिकेशन राउंड ग्रुप बी में दूसरा और कुल मिलाकर नौवां स्थान हासिल किया और 31 अगस्त को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पूजा ने पिछले साल कोरिया में एशियाई अंडर-20 चैंपियनशिप में बनाए गए 1.82 मीटर के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। ग्रुप ए से नौ और ग्रुप बी से तीन एथलीटों ने फाइनल में जगह बनाई।

इसे भी पढ़ें: 'धोखा तो आजकल...' विनेश फोगाट की तरफ इशारा कर ये क्या बोल गए बजरंग पूनिया? लोगों का फूटा गुस्सा

Updated 14:43 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.