Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:23 IST, September 27th 2024

टोटेनहम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए यूरोपा लीग में काराबाग पर 3-0 से जीत दर्ज की

टोटेनहैम ने यूरोपा लीग फुटबॉल मैच में आठवें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद अजरबैजान की टीम काराबाग पर 3-0 की जीत दर्ज की।

Arsenal weathers pressure to beat Tottenham 1-0 in feisty north London derby | Image: AP

टोटेनहैम ने यूरोपा लीग फुटबॉल मैच में आठवें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद अजरबैजान की टीम काराबाग पर 3-0 की जीत दर्ज की। डिफेंडर राडू ड्रैगुसिन को आठवें मिनट में जुनिन्हो को आक्रामक अंदाज में नीचे गिराने के कारण रैफरी ने रेड कार्ड दिखाया, जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।  मेजबान टीम पर हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं हुआ और उसने चार मिनट बाद ही गोल कर दिया।

ब्रेनन जॉनसन के इस गोल के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में पैप सार ने कॉर्नर किक पर बढ़त को दोगुना कर दिया और डोमिनिक सोलांके ने 68वें में रिबाउंड पर गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी।

अन्य मैचों में रोमा की टीम एक गोल की अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी और उसने एथलेटिक बिलबाओ के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। एजेक्स ने बेसिक्टास को 4-0 से हराया तो वही विक्टोरिया पिल्सेन और आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा।

Updated 14:23 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.