Published 13:22 IST, November 9th 2024

पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में

पंकज आडवाणी अपने 28वें विश्व खिताब के करीब पहुंच गए। उन्होंने दोहा में सौरव कोठारी को 4-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

Follow: Google News Icon
  • share
Pankaj Advani | Image: PTI
Advertisement

पंकज आडवाणी अपने 28वें विश्व खिताब के करीब पहुंच गए जब उन्होंने शुक्रवार को दोहा में हमवतन सौरव कोठारी को 4-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (150 अप प्रारूप) के फाइनल में जगह बनाई।

दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने उच्च गुणवत्ता वाले बिलियर्ड्स का प्रदर्शन किया। 27 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने सेमीफाइनल में पहला फ्रेम जीतकर मजबूत शुरुआत की। कोठारी ने जवाब में दूसरा फ्रेम जीतकर स्कोर बराबर कर दिया।

Advertisement

हालांकि आडवाणी ने शानदार खेल दिखाया और अगले दो फ्रेम जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली। कोठारी ने पांचवें फ्रेम में जोरदार वापसी की और अंतर को 2-3 कर दिया। आडवाणी ने हालांकि छठे फ्रेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया। फाइनल में अब आडवाणी का सामना इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल से होगा। अनुभवी प्रतियोगी हॉल ने सिंगापुर के कई बार के विश्व चैंपियन पीटर गिलक्रिस्ट को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने टीम सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, शतक के बाद जड़ी 'डबल सेंचुरी' | Republic Bharat

Advertisement

13:22 IST, November 9th 2024