Published 22:48 IST, November 10th 2024
मिशन 2026 विश्व कप और 2028 ओलंपिक की शुरूआत एसीटी से : कोच हरेंद्र सिंह
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम आगामी विश्व कप और ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए अपने अभियान का आगाज करेगी ।
Advertisement
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि टीम अतीत की नाकामियों को भुलाकर आगामी विश्व कप और ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के जरिये अपने अभियान का आगाज करेगी ।
तोक्यो ओलंपिक 2021 में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार खराब दौर देखा है । यह टीम पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी और एफआईएच प्रो लीग में 16 में से 13 मैच हार गई ।
Advertisement
कोच हरेंद्र ने कहा कि उनकी टीम ने इन नाकामियों को पीछे छोड़ने के लिये काफी मेहनत की है और नीदरलैंड में 2026 में होने वाले विश्व कप और 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर नजरें हैं । मलेशिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले पहले मैच से पूर्व हरेंद्र ने कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट भविष्य की हमारी योजनाओं का आधार होगा । यह 2026 विश्व कप और 2028 ओलंपिक के हमारे मिशन की शुरूआत होगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सारी नाकामियों को भुलाकर अपनी गलतियों को सुधारना है । टीम में हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका बखूबी पता है । एसीटी ऐसा बड़ा मंच है जहां लड़कियां अपना कौशल दिखाकर साबित कर सकती है कि टीम सही रास्ते पर जा रही है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मैं टीम से हमेशा कहता हूं कि वर्तमान में जियो । हम एसीटी के जरिये पेरिस ओलंपिक की नाकामी से सभी हॉकीप्रेमियों को बाहर निकाल सकते हैं । ’’
Advertisement
अमेरिकी पुरूष टीम के पूर्व मुख्य कोच रहे हरेंद्र ने कहा कि फिटनेस की कमी का खामियाजा मिला टीम को अतीत में भुगतना पड़ा है । भारत को जूनियर विश्व कप 2016 जिताने वाले कोच ने कहा ,‘‘ प्रो लीग में जो हुआ, वह अतीत की बात है । हम उस पर ठहरे नहीं रह सकते । हमें पता है कि हम 13 मैच हारे लेकिन अब उस पर माथापच्ची करने से कोई फायदा नहीं । कारण तकनीकी नहीं , रणनीति और फिटनेस से जुड़े थे । यही वजह है कि मैं उन्हें भारतीय नौसेना अकादमी लेकर गया था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनसे कहा कि मैं नतीजों की परवाह नहीं करता । मैं उनकी दैनंदिनी प्रगति पर फोकस कर रहा था ।’’हरेंद्र ने कहा ,‘‘ प्रो लीग में आखिरी दो तीन मैच में जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ हम जीत के करीब थे जो अच्छा संकेत है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने नौसेना अकादमी में फिटनेस और मानसिक पहलुओं पर काम किया । मेरा मानना है कि सवाल करना सीखने का हिस्सा है और यह अच्छी बात है कि अब लड़कियां मुझसे सवाल कर रही हैं । इससे खेल से जुड़ी समस्यायें सुलझती है और आत्मविश्वास आता है ।’’
Advertisement
उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा खिलाड़ी ड्रैग फ्लिक के मामले में उन्हें निराश नहीं करेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे विश्वास है कि पिछले चार महीने में दीपिका और मनीषा चौहान पर ड्रैग फ्लिक में जो काम किया है , वह इस टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा ।’’ भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन से मेजबान को चुनौती मिल सकती है । उन्होंने कहा ,‘‘ चीन से हमें सबसे ज्यादा खतरा है लेकिन हम किसी टीम को कमतर नहीं आंक रहे । अपना दिन होने पर कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अब यह दिखाने का समय आ गया है कि हम फिट हैं और फॉर्म में भी । जूनियर खिलाड़ी सुनेलिटा, ब्यूटी , मनीषा समेत सभी अपनी जिम्मेदारी समझकर खेल रहे हैं जो अच्छी बात है ।’’
Advertisement
22:48 IST, November 10th 2024