Published 13:57 IST, November 9th 2024
किरण जॉर्ज का कोरिया मास्टर्स में विजय अभियान सेमीफाइनल में थमा
भारतीय शटलर किरण जॉर्ज का कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजय अभियान सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से हार के साथ समाप्त हो गया।
Advertisement
Bminton News: भारतीय शटलर किरण जॉर्ज का कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजय अभियान शनिवार को यहां पुरुष एकल के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से हार के साथ समाप्त हो गया।
विश्व में 41वें नंबर के 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी जॉर्ज इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी वितिदसार्न से 12-21, 20-22 से हार गए।
Advertisement
प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में प्रशिक्षण लेने वाले जॉर्ज ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त ताकुमा ओबयाशी को हराकर उलटफेर किया था।जॉर्ज की सेमी फाइनल में हार के साथ ही भारत का इस प्रतियोगिता में अभियान भी समाप्त हो गया।
ये भी पढ़ें- अगर चोटों से मुक्त रहती हूं तो 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लूंगी : पीवी सिंधू | Republic Bharat
Advertisement
13:57 IST, November 9th 2024