Download the all-new Republic app:

Published 15:26 IST, October 20th 2024

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय अंडर 17 टीम का चयन

भारत की अंडर 17 पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इशफाक अहमद ने रविवार को थाईलैंड में 23 से 27 अक्टूबर तक होने वाले एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2025 क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया ।

Follow: Google News Icon
×

Share


Indian Under-17 team selected for AFC Asian Cup qualifiers | Image: X

Football News: भारत की अंडर 17 पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इशफाक अहमद ने रविवार को थाईलैंड में 23 से 27 अक्टूबर तक होने वाले एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2025 क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया ।

भारत को ग्रुप डी में रखा गया है जिसमें उसका सामना ब्रूनेइ दारूस्सलाम (23 अक्टूबर ), तुर्कमेनिस्तान (25 अक्टूबर ) और थाईलैंड (27 अक्टूबर ) से होगा । क्वालीफिकेशन चरण में दस ग्रुप हैं और हर ग्रुप से विजेता के अलावा सभी ग्रुप से पांच दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जायेगी । एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2025 सउदी अरब में खेला जायेगा ।

भारतीय टीम :

  • गोलकीपर : ए सूरज सिंह, रोहित, नंदन रॉय
  • डिफेंडर : करीश सोराम, मोहम्मद कैफ, सी रेनिन सिंह, बी सुमित शर्मा, टी उशाम सिंह, येइफारेम्बा चिंगखाम, जोड्रिक अबरांचेस
  • मिडफील्डर : अब्दुल साल्हा शीरगोजरी, ए सैमसन, के अजलान शाह, लेविस जांगमिनलुन, महमूद सामी, मनभाकुपर मालजियांग, मोहम्मद अरबाश, एन रिषि सिंह, विशाल यादव , एन माटे
  • फॉरवर्ड : भरत लाइरेंजाम, प्रेम हंसदाक, एच लुंकिम ।
  • मुख्य कोच : इशफाक अहमद ।

ये भी पढ़ें- जर्मनी के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिये वरूण कुमार की भारतीय हॉकी टीम में वापसी | Republic Bharat

Updated 15:26 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.