Published 18:57 IST, September 30th 2024
भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी रक्षा कंदासामी ने क्रोएशिया और बेल्जियम में खिताब जीते
भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी रक्षा कंदासामी ने शानदार फॉर्म कायम रखते हुए क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट खिताब जीते । सोलह वर्ष की रक्षा दोनों टूर्नामेंटों में अपराजेय रही । उन्होंने क्रोएशिया इंटरनेशनल के फाइनल में इंग्लैंड की लियोना ली को 21 . 9, 21 . 5 से हराया ।
raksha kandasamy | Image:
Instagram
Badminton News: भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी रक्षा कंदासामी ने शानदार फॉर्म कायम रखते हुए क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट खिताब जीते ।
सोलह वर्ष की रक्षा दोनों टूर्नामेंटों में अपराजेय रही । उन्होंने क्रोएशिया इंटरनेशनल के फाइनल में इंग्लैंड की लियोना ली को 21 . 9, 21 . 5 से हराया । इसके अलावा बेल्जियम में जर्मनी की ग्लोरिया पोलुएक्तोव को 21 . 14, 10 . 21, 22 . 20 से मात दी ।
Updated 18:57 IST, September 30th 2024