Published 14:50 IST, November 18th 2024

Junior Asia Cup: भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी के लिये 20 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

डिफेंडर आमिर अली मस्कट में 26 नवंबर से होने वाले पुरूष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारत की 20 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Women's Hockey Team | Image: X/@TheHockeyIndia
Advertisement

डिफेंडर आमिर अली मस्कट में 26 नवंबर से होने वाले पुरूष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारत की 20 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे । यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है ।

भारत ने रिकॉर्ड चार बार टूर्नामेंट जीता (2004,2008,2015, 2023) है । उसने पाकिस्तान को पिछले साल 2 . 1 से हराकर खिताब जीता था । इस साल टूर्नामेंट में दस टीमों को पांच पांच के दो पूल में बांटा गया है । भारत के साथ चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड पूल ए में हैं जबकि बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान पूल बी में हैं ।

Advertisement

भारत ने मेजबान होने के नाते एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई कर लिया है । कोच पी आर श्रीजेश के मार्गदर्शन में टीम जोहोर कप की सफलता को दोहराना चाहेगी । श्रीजेश ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जोहोर कप कई खिलाड़ियों के लिये पहला अनुभव था लेकिन उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया । मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं । खिलाड़ियों ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में काफी मेहनत की है और हमने अपने खेल में कुछ बदलाव भी किये हैं ।’

भारतीय टीम :

Advertisement

गोलकीपर : प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह

डिफेंडर : आमिर अली (कप्तान ), टी प्रियब्रत, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहित

Advertisement

मिडफील्डर : अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंगसन सिंह

फॉरवर्ड : गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल

Advertisement

वैकल्पिक खिलाड़ी : सुखविंदर और चंदन यादव ।

इसे भी पढ़ें:  पाकिस्तान ने फिर बदला कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 से रिजवान आउट, अब किसे मिली कमान?


 

14:50 IST, November 18th 2024