Published 23:01 IST, October 10th 2024
नडाल के संन्यास की घोषणा पर महान खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
रफेल नडाल की बृहस्पतिवार को अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कहने की घोषणा के बाद महान टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी।
Rafael Nadal Retirement: बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल की बृहस्पतिवार को अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कहने की घोषणा के बाद महान टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी।
रोजर फेडरर ने कहा, ‘‘क्या करियर है, राफा। मैंने हमेशा उम्मीद की थी कि यह दिन कभी नहीं आए। अविस्मरणीय यादों और हमारे पसंदीदा खेल में आपकी सभी अविश्वसनीय उपलब्धियों के लिए धन्यवाद। ’’
नोवाक जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘राफा, आपके प्रति मेरे सम्मान और हमारे खेल के लिए आपने जो किया है, उसे व्यक्त करने के लिए एक पोस्ट पर्याप्त नहीं है। आपने लाखों बच्चों को टेनिस खेलना शुरू करने के लिए प्रेरित किया है और मुझे लगता है कि यह शायद सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आपकी दृढ़ता, समर्पण, लड़ने की भावना दशकों तक सिखाई जाएगी। आपकी विरासत हमेशा बनी रहेगी। हमारी प्रतिद्वंद्विता में मुझे इतनी बार उस सीमा तक धकेलने के लिए धन्यवाद जिसने एक खिलाड़ी के रूप में मुझ पर सबसे अधिक प्रभाव डाला है। ’’
रोलां गैरां पर नडाल ने रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन जीते हैं और इसके ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘‘लाखों यादों के लिए 14 धन्यवाद। ’’ शीर्ष रैंकिंग पर काबिज यानिक सिनर ने लिखा, ‘‘मैं उन्हें बतौर इंसान जानने के लिए बहुत भाग्यशाली था और वह एक शानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने हम युवा खिलाड़ियों को सबक सिखाए हैं। कोर्ट पर कैसे व्यवहार करना है, कोर्ट पर स्थितियों को कैसे संभालना हैं। विनम्र रहना है, सफलता के साथ नहीं बदलना है।’’
Updated 23:01 IST, October 10th 2024