Published 14:43 IST, November 14th 2024

पूर्व EPL स्टार सोल कैंपबेल टाटा स्टील विश्व 25के रेस के अंतरराष्ट्रीय ब्रांड दूत बने

इंग्लिश प्रीमियर लीग के पूर्व स्टार फुटबॉलर सोल कैंपबेल को बृहस्पतिवार को टाटा स्टील विश्व 25 के (किलोमीटर) रेस का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड दूत बनाया गया ।

Follow: Google News Icon
  • share
Sol Campbell | Image: AP
Advertisement

इंग्लिश प्रीमियर लीग के पूर्व स्टार फुटबॉलर सोल कैंपबेल को बृहस्पतिवार को टाटा स्टील विश्व 25 के (किलोमीटर) रेस का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड दूत बनाया गया । दुनिया की पहली विश्व एथलेटिक गोल्ड लेबल रेस का आयोजन यहां 15 दिसंबर को होगा । दुनिया के महान डिफेंडरों में शुमार रहे 50 वर्ष के कैंपबेल आर्सनल के लिये खेलते थे ।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सिटी आफ जॉय आना प्रसन्नता की बात होगी । इंग्लैंड का होने के नाते मैं भारत को क्रिकेट के जरिये जानता हूं लेकिन मैने सुना है कि यह शहर खेलप्रेमियों के लिये मशहूर है ।’’

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टाटा स्टील विश्व 25के रेस के लिये कोलकाता आने को लेकर उत्साहित हूं । फुटबॉल को पसंद करने वालों को दौड़ भी पसंद होती है । मैं पश्चिम बंगाल और भारत के सभी फुटबॉलप्रेमियों और खेलप्रेमियों से इस रेस में भाग लेने की अपील करता हूं ।’’ टाटा स्टील विश्व 25 के रेस में 25 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, आनंद रन (4.5 किलोमीटर) , वरिष्ठ नागरिक रेस (2.3 किलोमीटर) और दिव्यांग चैम्पियंस (2.3 किलोमीटर ) के लिये पंजीयन 22 नवंबर तक खुला रहेगा ।

इसे भी पढ़ें: 'वो कमरे में आया और...' तिलक वर्मा ने ऐसा क्या किया? सूर्या को देनी पड़ी कुर्बानी, मैच के बाद खुलासा

Advertisement


 

14:43 IST, November 14th 2024