Published 14:43 IST, November 18th 2024

चाइना मास्टर्स : सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर में करेंगे वापसी

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Satwik-Chirag in action during Paris Olympics 2024 | Image: AP
Advertisement

पेरिस ओलंपिक की नाकामी को भुलाते हुए भारत की शीर्ष युगल टीम सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिये वापसी करेगी ।

दुनिया की पूर्व नंबर एक टीम सात्विक के कंधे की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद से प्रतिस्पर्धा से दूर है । दोनों आर्कटिक ओपन, डेनमार्क ओपन और चाइना ओपन नहीं खेल सके थे ।

Advertisement

अगस्त में मथियास बो के जाने के बाद से दोनों के पास कोच भी नहीं है । पिछली बार उपविजेता रहे सात्विक और चिराग पहले दौर में चीनी ताइपै के यांग पो सुआन और ली झे हुइ से खेलेंगे । वहीं पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन खराब फॉर्म से उबरकर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे । अगस्त में पेरिस ओलंपिक के बाद दोनों ने लंबा ब्रेक लिया था लेकिन खोया फॉर्म हासिल नहीं कर सके ।

पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में हारने के बाद लक्ष्य आर्कटिक सुपर 500 और डेनमार्क ओपन में जल्दी हार गए । इसके बाद कुमामोतो मास्टर्स जापान में पहले ही दौर में बाहर हो गए । वह पहले दौर में मलेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त ली जि जिया से खेलेंगे ।

Advertisement

दो बार की ओलंपिक चैम्पियन सिंधू फिनलैंड में कनाडा की मिचेले ली के खिलाफ पहले दौर में हार गई थी । सिंधू यहां पहले दौर में थाईलैंड की सुपनिदा केटथोंग से खेलेंगी । महिला एकल में आकर्षि कश्यप पहले दौर में जापान की तोमोका मियाजाकी से और मालविका बंसोड लाइन होजमार्क के से खेलेगी । महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली का सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी लियू शेंग शू और तान निंग से होगा । बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी मिश्रित युगल खेलेंगे ।

ये भी पढ़ें- पर्थ टेस्ट से चूकेंगे रोहित-गिल, किस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू? इन 5 पॉइंट्स में समझें पूरा गणित | Republic Bharat

Advertisement

14:43 IST, November 18th 2024