Published 15:08 IST, November 8th 2024
ATP Finals: बोपन्ना-इबडन की जोड़ी को एटीपी फाइनल्स में छठी वरीयता मिली
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडन को साल के अंत में होने वाले एटीपी फाइनल्स में छठी वरीयता दी गई है।
Advertisement
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडन को साल के अंत में होने वाले एटीपी फाइनल्स में छठी वरीयता दी गई है जिसमें यह जोड़ी अपना अभियान सोमवार को इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावासोर की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी।
शीर्ष आठ एकल खिलाड़ी और शीर्ष आठ युगल जोड़ियां साल के अंत में होने वाले फाइनल्स में हिस्सा लेंगी जिससे सत्र का समापन होगा। टूर्नामेंट 11 से 17 नवंबर तक खेला जायेगा। बोपन्ना-इबडन की जोड़ी को बॉब ब्रायन ग्रुप में रखा गया है जिसमें अन्य दो जोड़ियां जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएट्ज तथा क्रोएशिया के मार्सेलो अरेवालो और एल साल्वाडोर के माटे पाविच की हैं।
Advertisement
टूर्नामेंट में दूसरे ग्रुप का नाम बॉब ब्रायन के जुड़वा भाई माइक ब्रायन के नाम पर है। अमेरिका के जुड़वां भाईयों की जोड़ी ने लंबे समय तक युगल सर्किट में दबदबा बनाये रखा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इसे भी पढ़ें: 'शरद पवार जी, आपकी 4 पुश्तें भी आएंगी तो 370 वापस नहीं होगा', महाराष्ट्र में अमित शाह की दो टूक
Advertisement
15:08 IST, November 8th 2024