Published 23:12 IST, October 2nd 2024
नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी के आखिरी दौर के मुकाबले हैदराबाद में
संतोष ट्रॉफी 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के आखिरी दौर के मुकाबले 57 साल में पहली बार हैदराबाद में खेले जाएंगे। AIFF ने बुधवार को ये घोषणा की।
Football News: संतोष ट्रॉफी 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के आखिरी दौर के मुकाबले 57 साल में पहली बार हैदराबाद में खेले जाएंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने बुधवार को ये घोषणा की।
पिछली बार हैदराबाद में 1966-67 में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले गए थे, जब रेलवे ने फाइनल में सेना को हराया था। फाइनल दौर के मुकाबले दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। तेलंगाना को मेजबान होने के नाते फाइनल दौर तक बाय मिला है। इसके अलावा नौ ग्रुप के विजेता और पिछले साल फाइनल खेलने वाले सेना और गोवा फाइनल दौर में दिखेंगे। ग्रुप चरण के मुकाबले नवंबर में होंगे।
ग्रुप ए : जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब
ग्रुप बी : चंडीगढ, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली
ग्रुप सी : उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल, बिहार
ग्रुप डी : असम, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा
ग्रुप ई : अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
ग्रुप एफ : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिशा
ग्रुप जी : तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान निकोबार
ग्रुप एच : केरल, पुडुच्चेरी, लक्षद्वीप, रेलवे
ग्रुप आई : महाराष्ट्र, गुजरात, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, राजस्थान ।
Updated 23:12 IST, October 2nd 2024