Published 18:36 IST, July 21st 2024
Paris Olympic के मेडल होंगे खास, आइफिल टावर के टुकड़ों का भी हुआ है इस्तेमाल, क्या होगी इनकी कीमत?
Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए बनाए मेडल कुछ अलग होने के साथ ही साथ काफी खास भी हैं।
Advertisement
Paris Olympic: इंतजार की घड़ियां बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है। खेलों का महाकुंभ कहा जाने वाला ओलंपिक इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला जाएगा। पेरिस ओलंपिक शुरु होने से पहले खेल प्रेमियों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के दस हजार पांच सौ (10500) एथलीट मेडल की रेस में शामिल होंगे। इस मेडल को जीतने के लिए हर देश का खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगा। ओलंपिक में तीन तरह के मेडल होते हैं। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को गोल्ड, उसके बाद सिल्वर और तीसरे स्थान पर आने वाले को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है। पेरिस ओलंपिक के लिए बनाए मेडल कुछ अलग होने के साथ ही साथ काफी खास भी हैं।
Advertisement
पेरिस ओलंपिक का मेजबानी में कितना हुआ खर्च ?
ओलंपिक की मेजबानी करना किसी भी देश के लिए आसान बात नहीं होती। इस बार पेरिस ओलंपिक के आयोजन के लिए कुल 61,500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस बार पेरिस के अलावा फ्रांस के 16 अलग-अलग शहरों में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। बात करें पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले मेडल की तो इस बार के मेडल अलग होने के साथ-साथ बेहद खास भी हैं।
कैसे तैयार हुए हैं पेरिस ओलंपिक के मेडल
इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए तैयार किए गए मेडल में आइफिल टावर के लोहे का टुकड़ा लगाया गया है। हर मेडल में लगे आइफिल टावर के टुकड़े का वजन 18 ग्राम है। इसकी मोटाई 9.2 mm है जबकि डायमीटर 85 mm है। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कुल 5084 मेडल बनाए गए हैं। जिसमें गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम और सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम है। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल 455 ग्राम का होगा।
Advertisement
क्या पूरा गोल्ड का बना होता गोल्ड मेडल
बता दें, गोल्ड मेडल पूरी तरह गोल्ड से नहीं बनाया जाता है, इसमें सिल्वर 92.5 प्रतिशत होता है और गोल्ड सिर्फ 6 ग्राम ही होता है। ऐसे ही सिल्वर मेडल में भी 92.5 प्रतिशत सिल्वर होता है और ब्रॉन्ज मेडल में 97 प्रतिशत कॉपर होता है।
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की ‘एडक्टर’ ठीक है, अब कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं: कोच बार्टोनिट्ज | Republic Bharat
Advertisement
18:36 IST, July 21st 2024