Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:10 IST, August 14th 2024

ओलंपिक खत्म होते ही मनु भाकर ने देखी ये बॉलीवुड फिल्म, एक्टर की हुईं दीवानी; बोलीं- आप मेडल के हकदार

2024 पेरिस ओलंपिक में अकेलीं भारत के लिए दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर ने एक बॉलीवुड फिल्म देखी है और वो अभिनेता की दीवानी हो गईं हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Olympics Manu Bhaker Kartik Aryan Bollywood | Image: INSTAGRAM

Bollywood Movie: पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद ज्यादातर भारतीय एथलीट स्वदेश लौट आए हैं। इन्हीं में एक भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) हैं, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में देश के लिए दो-दो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीते थे। 

भारत की ये युवा निशानेबाज वैसे तो ओलंपिक (Olympic) खत्म होने से पहले ही भारत (India) लौट आईं थी और यहां आकर अपने घर वालों, दोस्तों और कई लोगों के साथ समय बिताया था। वो पंजाब यूनिवर्सिटी भी गईं थीं। उन्हें क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस पेरिस जाना पड़ा था, क्योंकि उन्हें भारत का ध्वजवाहक चुना गया था। मगर अब ओलंपिक का समापन हो गया है और खेलों के इस महाकुंभ के खत्म होते ही मनु भाकर (Manu Bhaker) ने एक बॉलीवुड फिल्म देखी है। 

अभिनेता की एक्टिंग की हुईं दीवानी

22 साल की भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्म देखने की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वो आराम से टीवी के सामने बैठी हुईं हैं और फिल्म देख रही हैं। आपको बता दें कि मनु भाकर ने बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हाल ही में रिलीज फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) देखी है। ओलंपिक मेडलिस्ट इस एथलीट को इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि वो उसकी दीवानी हो गईं। यहां तक मनु भाकर ने कार्तिक (Kartik) को मेडल दिए जाने तक की बात कह दी।

कार्तिक आर्यन की जमकर की तारीफ

मनु भाकर ने चंदू चैंपियन फिल्म देखने के बाद कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की। मनु ने इंस्टा स्टोरी में लिखा-

आखिरकार ओलंपिक खत्म हो गया और घर पहुंचते ही मैंने चंदू चैंपियन देखी। जितना मैंने सोचा था ये फिल्म उससे कहीं अधिक प्रासंगिक है। तैयारी, संघर्ष, असफलता, लेकिन कभी हार नहीं मानना। इस भूमिका को इतनी सहजता से निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम। खुद एक एथलीट होने के नाते, मुझे पता है कि यह आसान नहीं है। खासकर तैयारी वाला हिस्सा। आप इसके लिए मेडल के हकदार हैं। 

बता दें कि चंदू चैंपियन एक बायोपिक फिल्म है, जो भारत के पूर्व पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर पर बनी है, जिन्हें चंदू चैंपियन के नाम से भी जाना जाता है। मुरलीकांत ने फर्श से अर्श तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया था और इस फिल्म में भी यही दिखाया गया है। 33 साल के कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने पैरालंपिक गोल्ड मेडालिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल बखूबी निभाया है। अपने रोल के लिए एक्टर ने स्विमिंग और बॉक्सिंग की कड़ी ट्रेनिंग की थी। साथ ही उन्होंने अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया, जिसे लेकर उनकी तारीफ हुई। बता दें कि चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम को बड़ा झटका देंगे रोहित शर्मा! PAK कप्तान से छीन लेंगे ये तमगा

Updated 19:19 IST, August 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.