Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:58 IST, August 7th 2024

Paris Olympics 2024 में टूटा गोल्ड जीतने का सपना तो भावुक हुई भारतीय हॉकी टीम, मैदान पर रोए खिलाड़ी

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना फिर टूट गया। सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराया।

Reported by: Ritesh Kumar
Indian Hockey Team in paris olympics 2024 | Image: @TheHockeyIndia/X

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम का सपना एक बार फिर टूट गया। जी हां, हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जर्मनी से 2-3 के अंतर से हार गई। 1980 के बाद से टीम इंडिया ओलंपिक में कभी गोल्ड मेडल नहीं जीत सकी है। करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि पेरिस में इस सूखे का अंत होगा लेकिन भारतीय हॉकी टीम के साथ-साथ उन तमाम फैंस को भी सिर्फ निराशा हाथ लगी।

सेमीफाइनल में जर्मनी से मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी टूट गए। उनके चेहरे पर मायूसी साफ तौर से जाहिर हो रही थी। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर श्रीजेश की आंखें भी नम थी। दोनों कैमरे के सामने अपने इमोशन छिपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गम इतना ज्यादा था कि रोके नहीं रुक रहा था।

टूटा सपना तो भावुक हुई हॉकी टीम

जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल हारने के बाद भारतीय हॉकी टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर ही रोने लगे। मिडफील्डर हार्दिक सिंह ग्राउंड पर फूट-फूटकर रोने लगे। मैदान पर इस दर्दनाक नजारा को देख कमेंटेटर सुनील तनेजा भी इमोशनल हो गए और उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि ये समय टूटने का नहीं बल्कि फिर से उठने का है, क्योंकि अभी सफर खत्म नहीं हुआ है। हम ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते हैं।

भारत बनाम जर्मनी मैच में किसने किया गोल?

भारत बनाम जर्मनी के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 7वें मिनट पर ही पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद 23वें मिनट पर जर्मनी के गोंजालो पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। 27वें मिनट पर भारत को फिर झटका लगा जब जर्मनी ने पेनल्टी स्ट्रोक पर एक और गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली। 36वें मिनट में सुखजीत सिंह के शानदार गोल से टीम इंडिया ने वापसी तो की लेकिन 54वें मिनट में डिफेन्स से बड़ी चूक हुई और जर्मनी ने तीसरा गोल दागकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

Image

ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन से भिड़ंत

पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जर्मनी से हारने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन से भिड़ेगी। पहले सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम नीदरलैंड ने स्पेन को 4-0 से रौंदा था। भारत बनाम स्पेन मैच गुरुवार 8 अगस्त को होगा। बता दें कि भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीतने में सफल हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Live: विनेश लाएंगी गोल्ड! मीरा चानू-अविनाश भी रचेंगे इतिहास, देखें पूरा शेड्यूल | Republic Bharat
 

पेरिस ओलंपिक | Paris Olympics | Olympic Games Paris | Republic Bharat

 

Updated 11:34 IST, August 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.