Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:02 IST, September 2nd 2024

'गोल्ड जीतना चाहता हूं…', Paris Paralympics में सिल्वर मेडल जीतने के बाद बोले कथुनिया

पैरालंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार रजत पदक जीतने वाले भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश कथुनिया अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हैं।

योगेश कथुनिया | Image: Paralympic Games (YouTube)

Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार रजत पदक जीतने वाले भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश कथुनिया अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह कई प्रमुख टूर्नामेंटों में दूसरे स्थान की बाधा को पार नहीं कर पा रहे हैं।

हरियाणा के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के एफ56 चक्का फेंक स्पर्धा में 42.22 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ सोमवार को यहां रजत पदक जीता।

कथुनिया अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने अगले बड़े टूर्नामेंट में अपने पदक का रंग बेहतर करने का वादा किया।

कथुनिया ने मैच के बाद यहां कहा, ‘‘प्रतियोगिता ठीक रही, मुझे रजत पदक मिला। मैं अब पदक का रंग बदलने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ समय से मैं केवल रजत जीत रहा हूं, चाहे वह तोक्यो (पैरालंपिक) हो या आज, विश्व चैंपियनशिप या एशियाई खेल..हर जगह मैं रजत जीत रहा हूं। गाड़ी अटक गई है। मुझे लगता है कि मुझे और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। अब मुझे स्वर्ण पदक चाहिये।’’

तोक्यो पैरालंपिक से कथुनिया ने बड़े आयोजनों में लगातार पांचवीं बार रजत पदक जीता है।

उन्होंने 2023, 2024 विश्व चैंपियनशिप के साथ-साथ पिछले साल एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीते थे। पैरालंपिक के साथ उन्होंने 2023, 2024 विश्व चैंपियनशिप और पिछले साल एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीते थे।

कथुनिया नौ साल की उम्र में ‘गुइलेन-बैरी सिंड्रोम’ से ग्रसित हो गये थे। यह एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें शरीर के अंगों में सुन्नता, झनझनाहट के साथ मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है और बाद में यह पक्षाघात (पैरालिसिस) का कारण बनता है।

वह बचपन में व्हीलचेयर की मदद से चलते थे, लेकिन अपनी मां मीना देवी की मदद से वह बाधाओं पर काबू पाने में सफल रहे। उनकी मां ने फिजियोथेरेपी सीखी ताकि वह अपने बेटे को फिर से चलने में मदद कर सके। कथुनिया के पिता भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं।

कथुनिया ने दिल्ली के प्रतिष्ठित किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया है। कथुनिया ने टोक्यो पैरालंपिक में 44.38 मीटर के बेहतर प्रयास के साथ रजत पदक जीता था। उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 48 मीटर का है जो इंडिया ओपन में आया था। इंडिया ओपन हालांकि विश्व पैरा एथलेटिक्स के अंतर्गत नहीं आता है।

कथुनिया ने कहा, ‘‘ आज मेरा दिन नहीं था, मेरा प्रदर्शन लगातार अच्छा रहता है लेकिन आज मुझे उतनी खुशी महसूस नहीं हो रही है। मेरा परिवार खुश होगा, वे जश्न मना रहे होंगे‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कोच ने मेरी बहुत मदद की है। मैंने प्रशिक्षण में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दुर्भाग्य से मैं आज इसे दोहरा नहीं सका।’’

एफ 56 वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ी बैठ कर प्रतिस्पर्धा करते है। इस वर्ग में ऐसे खिलाड़ी होते है जिनके शरीर के निचले हिस्से में विकार होता है और मांसपेशियां कमजोर होती है।

ये बी पढ़ें- IPL में RCB को दिया था गच्चा, अब पछता रहा ये खिलाड़ी; करनी पड़ रही 10 से 6 की प्राइवेट नौकरी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:02 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: